(AU)
श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए शुरू हुए आंदोलन को लेकर विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, शिवसेना के साथ ही आमजन में भी उत्साह है। विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को बड़े भक्त माल की बगिया में विराट धर्मसभा का आयोजन किया है जिसमें करीब दो दो लाख रामभक्तों को जुटाने का लक्ष्य है। जबकि इसके पहले शनिवार यानि आज लक्ष्मण किला में शिवसेना 1100 संतों को सम्मानित करने जा रही है।
मुंबई से शिव सैनिकों को लेकर विशेष ट्रेन शुक्रवार रात करीब 10:07 बजे अयोध्या पहुंची। 22 बोगी की ट्रेन से 2900 शिवसैनिक अयोध्या पहुंचे हैं। सभी मुंबई के ठाणे के बताए जा रहे हैं। शिवसैनिकों के ट्रेन से उतरते ही पूरा स्टेशन परिसर जय शिवाजी-जय भवानी के नारों से गूंज उठा। इन शिवसैनिकों का कहना था कि हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगाने आए हैं। मोदी ने अगर जल्दी मंदिर निर्माण को लेकर कोई फैसला नहीं लिया तो शिवसैनिक राम मंदिर का निर्माण करने में खुद सक्ष्म हैं।
इस ट्रेन पहुंचने के कुछ ही देर बाद महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे स्टेशन पर पहुंचे और शिवसैनिकों से रुकने आदि की व्यवस्था को लेकर चर्चा की। ट्रेन में ज्यादातर संख्या में साधु-संत थे जो लगातार जय श्रीराम का जयघोष कर रहे थे।