अब तक 94 हजार करोड़ के करार, CM धामी जल्द करेंगे मुंबई दौरा; उत्तराखंड के विकास में लगेंगे चार-चांद

0

DJ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन को लेकर निवेशकों में उत्साह है। बड़ी संख्या में निवेशक उत्तराखंड में निवेश करने के लिए आकर्षित हुए हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, दुबई, चेन्नई, बेंगलुरु तथा अहमदाबाद में विभिन्न औद्योगिक समूहों के साथ बैठकें हुई हैं। इनमें अब तक 94 हजार करोड़ के निवेश करार किए गए हैं। हाल ही में अहमदाबाद में हुए रोड शो में 24 हजार करोड़ से अधिक के निवेश करार किए गए।

गुरुवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन को लेकर सरकार लगातार निवेशकों से संवाद कर रही है। इन बैठकों में पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, फार्मा, कृषि, ऊर्जा, लाजिस्टिक, इंफ्रास्ट्रक्चर व सेवा क्षेत्र में निवेश को लेकर करार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में मुंबई में भी निवेशकों के साथ संवाद व रोड शो का आयोजन किया जाएगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com