अब केसरिया का समय आ गया है: योगी आदित्यनाथ

0

(AU)

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए हुए समाजवादी पार्टी पर तगड़े हमले किए। उन्होंने पूर्वोत्तर में चुनाव के नतीजों का उल्लेख करते हुए कहा कि त्रिपुरा में लाल झंडे को डुबो दिया, प्रदेश में लाल टोपी को डुबो देंगे। अब केसरिया का समय आ गया है। केसरिया वैभव का प्रतीक है। अब लाल टोपी के सफाया होने का समय है। वहीं, योगी ने गोरखपुर व फूलपुर के होने वाले लोकसभा उपचुनाव में बसपा के सपा को समर्थन देने पर तंज किया कि हार की हताशा में ही आप (समाजवादी पार्टी) बसपा की गोद में बैठ गए। सपा-बसपा के साथ-साथ कांग्रेस के सदस्य के टोका-टाकी करने पर योगी ने कहा कि आपका तो खाता ही नहीं खुला।

बसपा अब ‘बहुजन समाजवादी पार्टी’
योगी ने लोकसभा उपचुनाव में सपा और बसपा के साथ आने पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कभी-कभी मेरे मुंह से निकल जाता था बहुजन समाजवादी पार्टी। आज यह बात सच हो गई। बसपा अब बहुजन समाजवादी पार्टी हो गई है। उन्होंने बसपा के नेता लालजी वर्मा से कहा कि आप को मुबारक हो। सपा को कंधे पर ढोइये लेकिन ये सुधरेंगे नहीं। हमने तो आपके स्मारकों का संरक्षण किया। ये तो ध्वस्त करना चाहते थे। चाय पर बैठिएगा तो ये भी पूछिएगा कि आगे कोई गेस्ट हाउस कांड तो नहीं होगा। गोरखपुर व फूलपुर के नतीजे दिखा देंगे कि दोस्ती कितनी परवान चढ़ी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com