(AU)
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने इस योजना के लिए पात्रता का दायरा बढ़ा दिया है। अब इसके तहत अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) के सभी परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा, बशर्ते उनके घर में पहले से गैस कनेक्शन नहीं हो। यही नहीं, अब भौगोलिक आधार पर किसी विशेष क्षेत्र में रहने वाले सभी जातियों के परिवारों को भी पात्र बना दिया है। ऐसे लोगों पर गरीबी रेखा के नीचे होने की शर्त लागू नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि जंगलों में रहने वाला परिवार चाहे जिस जाति का हो, उन्हें नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिलेगा। इसके अलावा, किसी नदी के टापू पर रहने वाले, किसी चाय बागान में काम करने वाले, अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी या प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी भी इस दायरे में आ गए हैं। इनकी आर्थिक स्थिति पर गौर किए बिना इन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क कनेक्शन दिया जाएगा।