अफगानिस्तान के राष्ट्रपति आज पहुंचेंगे दिल्ली

0

(AU)

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी आज भारत पहुंचेंगे। गनी अफगानिस्तान में सुरक्षा एवं स्थायित्व को बढ़ावा देने और आतंकवाद की समस्या के खात्मे के प्रयासों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि अफगान राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर एक दिन के कामकाजी दौरे पर यहां आएंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने 16 अक्तूबर को अपने काबुल दौरे में गनी को मोदी की ओर से आमंत्रित किया था।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यात्रा के दौरान राष्ट्रपति गनी अपने भारतीय समकक्ष से मिलेंगे। वह प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री उनके सम्मान में दोपहर में भोज भी देंगे। बयान में कहा गया, ‘दोनों पक्षों के पास बहुआयामी द्विपक्षीय सामरिक भागीदारी के व्यापक क्षेत्र का जायजा लेने का मौका होगा जिसमें नव विकास भागीदारी शामिल है। दोनों देश आपसी हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com