अनुच्छेद 370 को खारिज करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है: सरकार

0

(DJ)

सरकार ने कहा है कि अनुच्छेद 370 खत्म करने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है। इस अनुच्छेद के तहत जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा हासिल है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने मंगलवार को लोकसभा में यह जानकारी दी।अहीर भाजपा सांसद अश्विनी कुमार के एक सवाल का जवाब दे रहे थे। कुमार ने पूछा था कि क्या सरकार संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करना चाहती है? अहीर ने इसी सवाल के लिखित जवाब में कहा कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

हरियाणा के करनाल से सांसद कुमार ने यह भी पूछा था कि अनुच्छेद 370 की मौजूदा स्थिति क्या है और इस अनुच्छेद को खत्म करने की क्या प्रक्रिया तय की गई है? भाजपा के घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 को खत्म करना शामिल है। जम्मू एवं कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन की सरकार चला रही भाजपा अभी इस मसले पर चुप है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com