(DJ)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित जेएंडके बैंक की ब्रांच पर दो आतंकियों ने शुक्रवार को हमला बोल दिया। जिसके बाद आतंकियों की सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। इस फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया, जबकि एक आतंकवादी को पकड़ लिया गया है। फायरिंग के दौरान एक आंतकी फरार होने में कामयाब हो गया है।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले में एक कैप्टन, एक जेसीओ और एक जवान शहीद हो गए हैं। हालांकि जवाबी कार्रवाई में सेना ने दो आतंकियों को भी ढेर कर दिया था। इस हमले में सेना के गनर ऋषि भी घायल हुए और यही वो जाबांज जवान है जिसने घायल होने के बाद भी अपनी जान की परवाह किए बिना दो आतंकियों को मार गिराया।
दरअसल जिस वक्त ये हमला हुआ था उस वक्त गनर ऋषि ड्यूटी पर थे और जब उन्होंने आतंकियों को आते देखा तो संभल गए। तभी आतंकियों ने ऋषि के सिर पर गोली मारी लेकिन वो बुलेटप्रूफ हेलमेट के चलते बच गए थे। गिरकर ऋषि तुरंत संभले और आतंकियों पर गोलियों बरसा दी। इस तरह उन्होंने दो आतंकियों को मार गिराया था।