(AU)
आगामी 25 जुलाई को देश के पास एक नया राष्ट्रपति होगा। राष्ट्रपति चुनाव के लिए चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे बड़े राज्य में भारतीय जनता पार्टी को मिले जनाधार के बाद विपक्ष ने राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के लिए मोर्चा बनाना शुरू कर दिया है।इसी मामले को लेकर हाल ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। बिहार के मुख्यमंत्री और सीपीआई-एम के महासचिव सीताराम येचुरी इस मामले पर सोनिया से पहले ही चर्चा कर चुके हैं।
हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन चर्चाओं में शामिल हैं या नहीं। ऐसे में लगातार होती इन मुलाकातों से उन कयासों पर मुहर लगती हुई दिखाई दे रही है कि मोदी- शाह की राष्ट्रपति चुनाव की गणित बिगाड़ने के लिए विपक्ष साझा रूप से एक प्रत्याशी खड़ा करने की कोशिशों में जुटा हुआ है।