(Hindustan)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता का भाजपा से मोहभंग हो रहा है। बदलाव के लिए साल 2019 और साल 2022 में दो बड़े अवसर मिलेंगे। जनता तैयार रहे। कार्यकर्ता भी इस बात का ध्यान रखें कि यह मौका हाथ से निकल न जाए।
अखिलेश ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्यपाल बार-बार कानून-व्यवस्था में सुधार की बात कह रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने इतना झूठ बोला है कि अब उनका कोई विश्वास नहीं करता है। समाजवादी सरकार के कामों को अपना बताना और उद्घाटन करना भाजपा की पराजय है। असली मुद्दों से ध्यान हटाने की ताकत भाजपा के पास है। वह भटकाव करने की कला जानती है। राजनीति के लिए, वोट के लिए वह समाज में नफरत फैलाने में लगी है। श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री विदेश दौरों में व्यस्त रहते हैं जबकि किसान यहां कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हैं। भाजपा सरकारों के पास विकास की अपनी कोई योजना नहीं जिसे पूरा किया हो। बेकारी, बीमारी, शिक्षा के क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है। विकास का बुनियादी ढ़ांचा रूक गया है।