अखिलेश बोले- इंजीनियर हूं, प्रयोग किया सफल नहीं हुआ

0

(Hindustan)

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन टूटने के सवाल पर बुधवार को कहा कि ‘इंजीनियर हूं, एक
प्रयोग किया था, जरूरी नहीं कि हमेशा सफल रहूं।’ उन्होंने कहा कि जब आप कुछ नया करते हैं तो भले ही सफलता न मिले, लेकिन काफी कुछ सीखने को मिलता है। जो पहले दिन कहा था कि हमारा उनके प्रति सम्मान हमेशा रहेगा, वह आज भी कहता हूं।

काम करने के तरीके बदल सकते हैं लेकिन उससे सम्मान में कोई कमी नहीं होगी। समाजवादी पार्टी और हमारा बसपा प्रमुख मायावती के प्रति सम्मान हमेशा बना रहेगा। उन्होंने राजनीतिक फैसला कर लिया तो उसके लिए बधाई देता हूं। उपचुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं से बातचीत कर फैसला लेंगे। हमारा रास्ता अब भी वही है जो पहले था। हम आम लोगों की समस्याओं के लिए लड़ रहे हैं।

बहुत सारे लोग समाज में ऐसे हैं जो अपमानित हो रहे हैं। कानून-व्यवस्था पार्टी के समर्थक होने के अनुसार कार्रवाई करती है। अगर आप भाजपा के हैं तो कुछ भी कर सकते हैं अगर सपा के हैं तो गोली खानी पड़ेगी। अभी गाजीपुर में एक सपा कार्यकर्ता को गोली मार दी गई। अब भी दोषी नहीं पकड़े गए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com