(AU)
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अखिलेश यादव को भ्रम था कि उनका काम बोलता है। अखिलेश का कैंपेन बीजेपी के शाइनिंग इंडिया कैंपेन की तरह रहा, जिसे उन्होंने ओवररेट किया। जनता को हकीकत पता थी, जबकि हमने सबक लिया कि प्रचार कैसे किया जाए।
अखिलेश ने स्वीकारी हार, सौंपा इस्तीफा
यूपी में करारी हार के बाद अखिलेश यादव ने हार स्वीकार कर ली है। इसके साथ ही इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल राम नाईक को इस्तीफा सौंपा।
लखनऊ में प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार हमसे बेहतर काम करें और जब तक ऐसा नहीं होता है हमारा काम बोलेगा। उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रखने के संकेत दिए और कहा कि ये अच्छा है कि दो युवा नेता साथ आए हैं।