अखिलेश के फैसलों की होगी समीक्षा, CM योगी ने 5 करोड़ से ऊपर के भुगतान की फाइलें मंगाई

0

(AU)

यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मंत्रियों की बैठक में कहा कि पिछली सपा सरकार ने चुनाव की घोषणा के बाद भी अनेक फैसले लिए जो अनैतिक थे। कई मदों में रकम भी रिलीज की गई। ऐसे सभी मामलों की समीक्षा की जाए।सीएम ने पांच करोड़ रुपये से ऊपर के भुगतान से संबंधित फाइल ही मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप प्रदेश का विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सरकार सुशासन और विकास के माध्यम से प्रदेश की छवि निखारने तथा कमजोर एवं गरीब वर्गों का जीवन स्तर बेहतर बनाएगी। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि सबका साथ-सबका विकास के संकल्प को साकार करने के लिए टीम भावना के साथ काम करना है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com