(AU)
समाजवादी विचारधारा को आतंकी बताने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया जताई। उन्होंने कहा है कि समाजवादी विचारधारा को आतंकवादी बताना आजादी के आंदोलन का अपमान है। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री को समाजवादियों पर आपत्तिजनक और अनैतिक बयान देने के लिए माफी मांगनी चाहिए। अखिलेश रविवार को गोमती नगर में वरिष्ठ समाजवादी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के आवास पर उनके 78वें जन्मदिन पर बधाई देने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
अखिलेश ने सीएम के बयान की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा, आरएसएस आजादी के आंदोलन में दूर-दूर तक शामिल नहीं रहे इसलिए वे उसके मूल्यों एवं आदर्शों से अनभिज्ञ हैं। समाजवादियों पर मुख्यमंत्री स्तरहीन और अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।बोले, भाजपा अपने आचरण से लोकतंत्र का मजाक बना रही है। मुख्यमंत्री को जनहित में काम करना चाहिए। वे सिर्फ सपा को कोसने को ही अपना काम समझते है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास विरोधी पार्टी है। वह पिछड़ों, दलितों, गरीबों और किसानों की दुश्मन है। केंद्र सरकार ने जनहित में कोई काम नहीं किया है। किसानों को धोखा दिया हैं। सपा के कामों को ही भाजपा अपने काम बताती है।