(AU)
भदोही में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी से उनके तीन साल के काम का हिसाब मांगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले तीन साल में कोई काम नहीं किया है। इसलिए हिसाब देने से कतरा रहे हैं।आरोप लगाया कि समाजवादियों से पीएम मोदी डरे हुए हैं, इसलिए बनारस में तीन दिन से रुके हुए हैं। कहा कि सपा सरकार बनने पर हर गरीब महिला को एक हजार रुपये पेंशन दिया जाएगा। कहा कि नौजवान, किसान, बुनकर हमारे साथ हैं, हम जरूर चुनाव जीतेंगे।महिलाओं के हूजुम से खुश सीएम अखिलेश ने कहा कि जहां महिलाओं का हुजूम हो उसकी सरकार बनती है। ज्ञानपुर के पूर्व सपा विधायक विजय मिश्र के बारे में कहा कि यह बहुत अजीब इंसान है, इनसे पैसे ले लेना पर वोट मत देना।