(Hindustan)
उत्तराखंड में हो रहे हिमालयी राज्यों के सम्मेलन में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी शिरकत करेंगी। सम्मेलन के लिए अब तक चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों की सहमति मिल चुकी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बुधवार को बताया, केंद्रीय वित्तमंत्री 27 जुलाई को उत्तराखंड पहुंच जाएंगी। अभी तक हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमाखांडू, त्रिपुरा के सीएम बिप्लव कुमार देव और मेघालय के मुख्यमंत्री सीके संगमा ने सम्मेलन के लिए सहमति दे दी है। असोम में बाढ़ की वजह से वहां के मुख्यमंत्री संभवत: उपलब्ध नहीं होंगे। मसूरी में होने वाले इस सम्मेलन में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, 15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह, पीएम के अपर प्रमुख सचिव पीके मिश्रा सहित सभी राज्यों के मुख्य सचिव भी भाग लेंगे।