(AU)
हिमाचल में मूसलधार बारिश के बीच छोटी-बड़ी 84 सड़कें बंद हो गई हैं। प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश हुई। सोलन के कुमारहट्टी के पास दलदल में तब्दील हुए शिमला-चंडीगढ़ हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर तक जाम लग गया। मंडी-धर्मपुर एनएच भी बाधित रहा। प्रदेश के कई क्षेत्रों में घरों, दफ्तरों और शिक्षण संस्थानों में बारिश का पानी घुस गया। बुधवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का दौर जारी रहने की चेतावनी जारी हुई है। चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर फोरलेन कंपनी ने खोदाई की गई है। बारिश के बाद यह मिट्टी दलदल में बदल गई, जिससे यहां लंबा जाम लगा रहा। मंगलवार को कांगड़ा जिले में बारिश ने खूब कहर ढहाया। बरोट-घटासनी सड़क पर चट्टान गिरने से मार्ग बंद हो गया। आईटीआई लंबागांव के परिसर में पानी घुस गया।