(NDTV)
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना (Una) में एक पटाखा फैक्ट्री (Firecrackers Factory) में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ है. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. इस हादसे में कई लोगों के जिंदा जलने की सूचना है. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों का दल राहत और बचाव कार्य में जुटा है. चश्मदीदों के मुताबिक, धमाका इतना जबरदस्त और भयानक था कि आस-पास की फैक्ट्रियों के शीशे टूट गए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में 6 महिलाएं हैं और सभी उसी पटाखा फैक्ट्री में काम करती थीं. सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर है.
ये हादसा ठालीवाल इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में हुआ है. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर कैम्प कर रहे हैं. आग पर काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि ये अवैध फैक्ट्री थी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने घटना पर दुख जताया और कहा कि ‘हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित एक फैक्ट्री में हुए हादसे में जान गंवाने वालों का समाचार सुनकर मन व्यथित है। ईश्वर से सभी दिवंगतों की शांति, पीड़ित परिजनों को ये आघात सहने की शक्ति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.’