(AU)
पिछले एक महीने से चल रहा जाट आंदोलन हिंसा में तब्दील हो गया है। फतेहाबाद में जाटों ने पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया है और डीएसपी को चोटें लगी हैं। पुलिस की बस में आग लगा दी गई है। कुछ मीडियाकर्मियों के भी घायल होने की खबर है।मिली जानकारी के अनुसार, जिले के गांव धानी गोपाल गांव में धरने पर बैठे जाटों ने हिंसक होते हुए पुलिसवालों पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। यह देखते हुए पुलिस वालों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे उग्र हो गए।
इस पत्थरबाजी में डीएसपी घायल हो गए। जाटों ने कुछ पुलिस वालों को अपने पास बिठा लिया है। मौके पर इस समय तनाव का माहौल बना हुआ है। जाटों ने पत्रकारों के मोबाइल और कैमरे भी छीन लिए हैं।