हलवा सेरेमनी के साथ शुरू हुआ बजट छपाई का काम

0

(DJ)

एक फरवरी को पेश होने वाले बजट 2019 के डॉक्यूमेंट्स की प्रिंटिंग (छपाई) की प्रक्रिया हलवा रस्म के साथ शुरू हो गई है। वित्त मंत्रालय में आयोजित हुई इस इस हलवा रस्म के दौरान वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला, आर्थिक मामलों के सचिव शुभाष चंद्र गर्ग और सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन मौजूद रहे। हमेशा की ही तरह बजट डॉक्यूमेंट्स की छपाई का काम बजट के संसद में पेश होने से दस दिन पहले शुरू हो जाता है। लंबे समय से चली आ रही इस रस्म के अनुसार बड़ी कड़ाही में हलवा बनाया जाता है और मंत्रालय के सभी स्टाफ के बीच बांटा जाता है। गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए अमेरिका गए हुए हैं और उनके 15 जनवरी तक भारत लौटने की उम्मीद है। इसी वजह से वो इस हलवा सेरेमनी में शिरकत नहीं कर पाए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com