स्वास्थ्य जांच के लिए मेदांता अस्पताल पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

0

(DJ)

केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री (Ministry of Women and Child Development) स्मृति ईरानी (Smriti Irani) बुधवार को सुबह 10:30 बजे मेदांता मेडी सिटी अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराने पहुंची। बताया जा रहा है फिजिशियन डॉक्टर सुशीला कटारिया देख-रेख में उनका अल्ट्रासाउंड किया गया है। गौरतलब है कि अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी को मोदी सरकार में अहम मंत्रालय मिला हुआ है।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को संसद में शपथ ली तो सदस्यों ने काफी देर तक मेजें थपथपाकर उनका अभिनंदन किया। जैसे ही स्मृति का नाम बोला गया, प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, अन्य केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों समेत भाजपा सदस्यों को देर तक मेजें थपथपाते देखा गया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com