स्वर्गीय प्रधानमंत्री वाजपेयी के नाम पर 100 रुपए का सिक्का जारी करेगी सरकार

0

(AU)

केंद्र सरकार जल्द ही स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के नाम पर एक सिक्का जारी करेगी। यह सिक्का 100 रुपए का होगा। इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। सरकार इस सिक्के को उनके जन्मदिवस पर जारी कर सकती है। सरकार की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक सिक्के पर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का फोटो होगा और उनका नाम देवनागरी लिपी में लिखा होगा। फोटो के नीचे उनकी जन्म तिथि 1928 से लेकर मृत्यु वर्ष 2018 भी अंकित होगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक सिक्के के उलटे हिस्से पर अशोक स्तंभ होगा और मध्य में देवनागरी लिपी में सत्यमेव जयते लिखा होगा। इसके अलावा सिक्के के एक तरफ देवनागरी में भारत और दूसरे तरफ अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। अशोक स्तंभ के नीचे रुपए का सिंबल और 100 रुपए लिखा होगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com