(DJ)
दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। सोने के भाव 60 रुपये बढ़कर 29160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। यह तेजी मजबूत वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से हालिया खरीदारी के चलते देखने को मिली है। हालांकि, चांदी की कीमतों में कमजोरी दर्ज की गई है। चांदी 50 रुपये गिरकर 38900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। व्यापारियों का मानना है कि सोने की कीमतों में यह तेजी फेड रिजर्व की ओर से रेट हाइक की संभावना के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार से मजबूत रुझान के चलते और स्थानीय विक्रेताओं की ओर से ताजा खरीदारी के कारण आई है।
वैश्विक बाजार में सिंगापुर में सोना 0.63 फीसद की तेजी के साथ 1252 प्रति औंस के स्तर पर आ गया है। राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 60 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 29610 रुपये और 29,010 रुपये के स्तर पर आ गया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते सत्र में सोने में 125 रुपये की कमजोरी देखने को मिली थी। हालांकि गिन्नी के भाव 24,400 प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे हैं।