सोना-चांदी के भाव भर रहे उड़ान

0

(Hindustan)

युद्ध के मुहाने पर खड़े यूक्रेन-रूस की वजह से  सर्राफा बजारों में सोने-चांदी के भाव उड़ान भर रहे हैं। आज कई शहरों में 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। वहीं, अब चांदी  64000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है।  इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज यानी मंगलवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना सोमवार के बंद भाव के मुकाबले 604 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 50356 रुपये पर खुला । इस पर जीएसटी जोड़ लिया है तो यह करीब 52000 रुपये बैठ रहा है। वहीं, चांदी 530 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 64440 रुपये पर पहुंच गई है।

आज 22 कैरेट सोने का भाव  46126 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 37767 रुपये है।  अब 14 कैरेट सोने का भाव 29458  रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।  इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। जहां तक 22 कैरेट सोने की बात है तो इसका अधिकतर उपयोग आभूषण बनाने में किया जाता है। क्योंकि इस गोल्‍ड की बनी ज्‍वेलरी ज्‍यादा मजबूत बनती हैं। इसे 91.67 फीसद शुद्ध सोने के तौर पर जाना जाता है। इसमें दूसरी धातुएं जैसे ल्विर, जिंक, निकल और दसरी मिश्रित धातुएं होती हैं। मिश्रित धातुओं के होने से यह कठोर बनता है और इसलिए इसे ज्वैलरी बनाने में इस्‍तेमाल किया जाता है।

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com