(DJ)
घरेलू शेयर बाजार को मजबूती देने के लिए पूंजी बाजार नियामक (सेबी) ने शुक्रवार को ब्रोकरों, शेयर बाजारों और सूचीबद्ध होने वाली कंपनियों से लिए जाने वाले शुल्क को कम करने को मंजूरी दे दी है। वहीं बाजार नियामक ने नए स्टार्टअप के लिए शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने तथा पूंजी जुटाने को आसान बनाने के लिए नए प्रावधानों को भी मंजूरी दी, ताकि निवेशकों को इस तरह की इकाईयों में निवेश करने का अधिकार मिल जाए। सेबी बोर्ड की बैठक में कई कदम उठाए गए। सेबी बोर्ड ने सेबी बोर्ड ने ऋण पुनर्गठन का सामना करने वाले कॉर्पोरेट्स के लिए मानदंडों में ढील को भी मंजूरी दी। इसके लिए चुनिंदा मामलों में अनिवार्य खुली पेशकश से छूट दी गई|