सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमले में एक की मौत

0

(AU)

दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों की तलाश के लिए चलाए गए सबसे बड़े आपरेशन के कुछ ही घंटे बाद आतंकियों ने जिले के किलूरा गांव के पास सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया।इसमें एक नागरिक (वाहन चालक) की मौत हो गई, जबकि तीन जवान भी घायल हुए हैं। घटना के बाद इलाके में सर्च आपरेशन चलाया गया। हिजबुल ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि आपरेशन के विरोध में यह हमला किया गया है।

जानकारी के अनुसार सेना की 62 आरआर की पेट्रोलिंग पार्टी लौट रही थी, तभी पहले से किलूरा गांव के पास घात लगाए आतंकियों ने वाहन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इसका जवानों ने भी जवाब दिया तो आतंकी मौके से भाग निकले। हमले में वाहन चालक नजीर अहमद शेख निवासी कचदूरा शोपियां की मौत हो गई। तीन जवान घायल हो गए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com