सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की तेजी

0

(DJ)

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 120 अंक की तेजी के साथ 29485 के स्तर पर और निफ्टी 36 अंक की बढ़त के साथ 9153 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.31 फीसद और स्मॉलकैप 0.33 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे मिले जुले संकेत

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले जुले संकेतों मिल रहे हैं। जापान की निक्केई 1.34 फीसद की तेजी के साथ 18870 के स्तर पर, और कोरिया का कोस्पी 0.28 फीसद की तेजी के साथ 2169 के स्तर पर कारोबार कर रही है। वहीं, शांघाई 1.56 फीसद की कमजोरी के साथ 3123 के स्तर और हैंगसैंग 0.29 फीसद की कमजोरी के साथ 23971 के स्तर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी प्रमुख सूचकांक डाऔ जोन्स 0.15 फीसद की कमजोरी के साथ 20547 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.30 फीसद की कमजोरी के साथ 2348 के स्तर पर और नैस्डैक 0.11 फीसद की कमजोरी के साथ 5910 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com