(Hindustan)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हालांकि भाजपा ने यूपी में अच्छा प्रदर्शन करके 64 सीटें जीती हैं। लेकिन पिछली बार उसने सहयोगी दलों के साथ 73 सीटें जीती थीं। इसलिए योगी ने 29 मई को सबेरे अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक बुलाई है। इसमें खासतौर से पिछली बार जीती गई सीटों पर मिली हार का विश्लेषण किया जाएगा। इसके बाद योगी द्वारा यह समीक्षा रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी जाएगी। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा.महेंद्र नाथ पांडेय, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और कोर कमेटी के सदस्य डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और डा.दिनेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।