सीएम योगी ने लांच किया सी-प्लान ऐप

0

(Hindustan)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नए पुलिस मुख्यालय में ‘सी-प्लान ऐप’ का लोकार्पण किया। यह ऐप अफवाहों से निपटने में पुलिस के लिए सहायक सिद्ध होगा। इसका इस्तेमाल लोकसभा चुनाव के समय भी किया गया था। आईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने डीजीपी ओपी सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अफसरों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री को इस ऐप की खूबियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस ऐप के जरिए पुलिस उन इलाकों के लोगों तक एसएमएस के जरिए सही तथ्य तत्काल पहुंचाने में सफल होगी, जिन इलाकों में अफवाहों के कारण माहौल तनावपूर्ण होगा। इसमें गांवों-कस्बों में पुलिस की ओर से बनाए गए 10-10 संभ्रात लोगों के समूह (एस-10) से जुड़े लोगों के फोन नंबर फीड किए गए हैं। अब इस ऐप को डीजीपी के कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। इसे यूपी 100 के कंट्रोल रूम से भी जोड़ा गया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com