(AT)
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण हाल ही में जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गई थी. उन्होंने सियाचिन कैंप का भी दौरा किया. अब निर्मला जल्द ही अरुणाचल प्रदेश का भी दौरा कर सकती हैं. निर्मला भारत-चीन सीमा का दौरा करेंगी और सुरक्षा का जायजा लेंगी. निर्मला के इस दौरे के बाद आर्मी कमांडर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा, जो कि 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा. इसका मुख्य एजेंडा उस क्षेत्र में भारत को मजबूत किया जाए.
बता दें कि दशहरा के मौके पर रक्षामंत्री सियाचिन और लद्दाख के अग्रिम स्थानों पर सैनिकों के साथ त्योहार मनाया था. इस दौरान उन्होंने सैनिकों को इस बात से अवगत कराया कि सरकार हर परिस्थिति में उनका समर्थन करती है. रक्षामंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और लेह को कराकोरम से जोड़ने वाले एक पुल का उद्घाटन किया था. यह पुल सामरिक रूप से महत्वपूर्ण दारबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी परिक्षेत्र में सैन्य परिवहन के लिए कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा.
गौरतलब है कि चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच 16 जून से सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में तनातनी चल रही थी जब भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना को उस इलाके में सड़क बनाने से रोक दिया था. यह विवाद लगभग 73 दिन चला था. ब्रिक्स सम्मेलन से पहले 28 अगस्त को भारतीय विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि नई दिल्ली और बीजिंग ने विवादास्पद डोकलाम क्षेत्र से अपने-अपने सैनिकों को हटाने का फैसला किया है.