सिक्किम दौरे पर पीएम मोदी, आज करेंगे प्रदेश के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन

0

(AU)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिक्किम के दो दिवसीय दौरे पर रविवार शाम प्रदेश की राजधानी गंगटोक पहुंच गए। प्रधानमंत्री बागडोगरा से एमआई 8 हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे। सेना के लिबिंग हेलीपैड पर राज्यपाल गंगा प्रसाद और मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने उनका स्वागत किया और सेना ने उन्हें सलामी गारद दी। 24 सितंबर यानी कल प्रधानमंत्री पाकयोंग ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। सेना के हेलीपैड से प्रधानमंत्री का काफिला राजभवन पहुंचा। इस दौरान बारिश के बावजूद प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क के दोनों ओर खड़े थे। प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। राजभवन में प्रधानमंत्री ने भाजपा नेताओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। यहीं वह रात्रि विश्राम करेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com