सर्द हवाओं के साथ राजधानी में बारिश

0

(A.U)

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है और कुछ जगहों पर बौछार हो रही है। सर्द हवाओं के बीच होने वाली इस बारिश से ठंडक और ठिठुरन बढ़ने की संभावना है

राजधानी में मौसम करवट ले रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली में एक बार फिर बारिश हुई। खबर है कि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई और कुछ जगहों पर बौछार भी हुई । सर्द हवाओं के बीच होने वाली इस बारिश से ठंडक और ठिठुरन बढ़ने की संभावना है। देर रात शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर कई इलाकों में होती रही। राजधानी में इस माहौल के कारण इस समय भी अंधेरे के हालात हैं। बारिश भी चल रही है।

कल मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए तेज हवाएं चलने के साथ बारिश की संभावना जताई थी। बारिश होने की वजह से अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी व ठंड से हल्की राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो कम 19.6 व न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 60 से 100 फीसदी तक रहा। सुबह कोहरा छाया रहा तो दिन में निकली धूप की वजह से लोगों को सर्दी से हल्की राहत मिली।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाए चल सकती हैं। साथ ही गरज के साथ बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है। विभाग के मुताबिक, बारिश का असर खत्म होते ही तेजी से न्यूनतम तापमान लुढ़केगा जो कि लुढ़कर सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

उधर, शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर की हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 365 दर्ज किया गया। वहीं, फरीदाबाद का एक्यूआई 368, गाजियाबाद का 348, गुरुग्राम का 322, ग्रेटर नोएडा का 312 और नोएडा का 343 एक्यूआई दर्ज किया गया।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com