(DJ)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सरकार की एक्ट ईस्ट नीति पूर्वोत्तर को ध्यान में रखकर बनाई गई है। पीएम मोदी ने कहा कि यह नीति भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के आसियान देशों सहित अन्य देशों के लोगों से आपसी सम्पर्क, और व्यापारिक संबंध बढ़ाने का माध्यम है। प्रधानमंत्री आज गुवाहाटी में वैश्विक निवेशक सम्मेलन में एडवांटेज असम के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि असम आसियान के लिए भारत का एक्सप्रैस वे है, यह केवल एक कथन नहीं, बल्कि व्यापक दृष्टिकोण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों का विकास देश के समग्र विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत की ग्रोथ स्टोरी में और गति भी आएगी। जब देश में हमारे पूर्वोत्तर में रहने वाले लोगों का, यहां के समाज का संतुलित विकास भी तेज गति से हो, और यही हमारा विजन और यही हमारा एप्रोच है।’
गुवाहाटी में आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन का उद्देश्य भौगोलिक रूप से महत्वपूर्ण और संसाधनों से भरपूर असम द्वारा निवेश के तमाम अवसरों की ओर ध्यान आकर्षित करना है। इस सम्मेलन में रतन टाटा और मुकेश अंबानी सरीखे उद्योगपतियों ने भी शिरकत करने के अलावा आसियान देशों के साथ भूटान,बांग्लादेश सहित जर्मनी,जापान के निवेशकों की भी आने की उम्मीद है।