सरकारी बैंकों में जमा पैसा 100 फीसद सुरक्षित: वित्त मंत्री

0

(DJ)

सरकारी बैंकों में जमा आम जनता का पैसा 100 फीसद सुरक्षित है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने यह बात हाल फिलहाल में सामने आए धोखाधड़ी से जुड़े मामलों के संदर्भ में कही है, जिसमें 2 बिलियन डॉलर का पंजाब नेशनल बैंक घोटाला (पीएनबी घोटाला) प्रमुख है।

सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंक प्रमुखों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि सरकार बैंकों के प्रभावी तरीके से नियमन के लिए रिजर्व बैंक को और अधिकार देने के सवालों को लेकर चर्चा को तैयार है। उन्होंने कहा, “मैं हर किसी को सुनिश्चित करता हूं कि सरकारी बैंकों में जनता का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। सरकार सरकारी बैंकों के साथ मुस्तैदी से खड़ी है। सरकारी बैंकों में जमा नकदी 100 फीसद सुरक्षित एवं महफूज है।”

गोयल ने हालांकि यह भी कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि निजी कंपनियों के पास लोगों का पैसा कितना सुरक्षित है इनमें से कुछ ऐसी कंपनियां हैं जिनके पास सरकार की टैक्स देनदारी बकाया है और वो उसका भुगतान नहीं कर रही हैं। हाल फिलहाल में सरकारी बैंकों में घोटाले के कई मामले सामने आए हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com