(DJ)
लोकसभा में एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 9 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। उधर एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी 9 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई। लोकसभा में आज वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) संशोधन बिल पेश होना था। बताया जा रहा था कि कानून मंत्री पीयूष गोयल जीएसटी से जुड़े चार संशोधन विधेयक पेश करेंगे।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया नारी संरक्षण केंद्र में यौन शोषण का मामला संसद के दोनों सदनों में गूंजा। समाजवादी पार्टी, राजद और सीपीआई ने संसद परिसर में भी गांधी मूर्ति के पास विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी दलों के हमलावर तेवर को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सख्त व चेतावनी पूर्ण लहजे में कहा कि दोषियों को सजा जरूर मिलेगी।
गृहमंत्री सिंह ने कहा कि देश में इस तरह की घटना कहीं भी हो, दुखद और शर्मनाक है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बैठक बुलाकर तत्काल कार्रवाई की। संबंधित अफसर को सस्पेंड कर दिया गया है। संचालिका और उसके पति गिरफ्तार कर लिये गये हैं। अपर मुख्य सचिव और महानिदेशक स्तर के दो वरिष्ठ अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। सभी राज्यों को इस तरह के केंद्रों की जांच कराने की सलाह भेजी है। घटना की कड़ी निंदा करते हुए सिंह ने कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिलेगी।