संदीप बख्शी ICICI बैंक के COO नियुक्त

0

(DJ)

निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक आइसीआइसीआइ बैंक ने आज संदीप बख्शी को बैंक का मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त कर दिया है। साथ ही बैंक ने यह भी कहा है कि उनकी सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ जब तक वीडियोकॉन ऋण मामले में आंतरिक जांच जारी है तब तक वो छुट्टी पर ही रहेंगी।

बख्शी, जो कि वर्तमान समय में आइसीआइसीआइ प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ हैं वो 19 जून से बैंक के मुख्य संचालन अधिकारी पद की जिम्मेदारी संभालेंगे, हालांकि अभी इस पर विभिन्न मंजूरियों का इंतजार है। बैंक प्रशासन और कॉर्पोरेट मानकों के उच्चतम स्तर के अनुरूप कोचर ने फैसला लिया है कि 30 मई, 2018 को घोषित जांच के पूरा होने तक वो छुट्टी पर ही रहेंगी।

आपको बता दें कि कोचर और उनका परिवार फिलहाल वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए लोन के संबंध में कई स्तरीय जांच का सामना कर रहा है। बीते महीने आईसीआईसीआई बैंक ने इस संबंध में एक स्वत्रंत जांच कराने की घोषणा की थी। कोचर पर यह जांच एक व्हिसल ब्लोअर की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों पर हो रही है। इतना ही नहीं बैंक बोर्ड ने एन एस कनन की बतौर आइसीआइसीआइ प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एमडी एवं सीइओ नियुक्ति के लिए भी सिफारिश की है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com