शिवसेना ने रामनाथ कोविंद का किया समर्थन

0

(NDTV)

शिवसेना ने राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने का फैसला किया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कोविंद को एक बेहतर इंसान बताया और कहा कि उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ेगा. उद्धव ने यह भी साफ किया कि बीजेपी के रास्ते में हर बार अड़ंगा डालना शिवसेना का उद्देश्य नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कोविंद का नाम देकर राजनीति की है या नहीं, यह सवाल पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से पूछा जाना चाहिए.

गौरतलब है कि सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा रामनाथ कोविंद को एनडीए का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद शिवसेना ने कहा था कि वह इस बारे में अपना अंतिम फैसला मंगलवार को बताएगी. सोमवार शाम माटुंगा में शिवसेना के 51वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा था कि अगर कोविंद को दलित वोट हासिल करने की मंशा से चुना गया है, तो शिवसेना उनका समर्थन नहीं करेगी. हालांकि अब पार्टी ने अपने रुख में बदलाव करते हुए कोविंद के समर्थन की घोषणा कर दी है.

सोमवार को ठाकरे ने कहा था, ‘हमने कभी किसी को ढाल बनाकर राजनीति नहीं की है. हमने एमएस स्वामीनाथन का नाम सुझाया था, ताकि किसानों को फायदा मिल सके. हम हमेशा किसानों के हित के लिए काम करेंगे.’

Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com