(AU)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में दूसरी बार पद की शपथ लेंगे। इस समारोह के चलते आसपास के कई मार्ग बंद रहेंगे। इससे अन्य मार्गों पर ट्रैफिक बढ़ सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को राष्ट्रपति भवन के पास स्थित मार्गों से बचने की सलाह दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह बृहस्पतिवार को शाम 7 बजे होगा। इसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष, सरकारों के प्रमुख, संवैधानिक अधिकारी, राजनयिक, नेता, सरकारी अधिकारी और मीडियाकर्मी भाग लेेंगे। इसके कारण बृहस्पतिवार शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक राजपथ, नॉर्थ व साउथ फाउंटेन समेत विजय चौक, साउथ एवेन्यू, नार्थ एवेन्यू, दाराशिकोह रोड और चर्च रोड बंद रहेंगे।