वाराणसी दौरे पर अमूल प्लांट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

0

DJ

 कमिश्नर कौशल राज शर्मा आठ फरवरी को करखियांव एग्रो पार्क स्थित अमूल प्लांट पहुंचे। प्लांट का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री इसी माह काशी दौरे के दौरान इस प्लांट का लोकार्पण करेंगे।  हालांकि तिथि तय नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री 23 व 24 फरवरी को काशी आ सकते हैं।

कमिश्नर ने अमूल प्लांट परिसर में प्रधानमंत्री के सभा के लिए प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर बनने वाले स्टेज, सभा स्थल पर लोगों के प्रवेश आदि को देखते हुए भूमि के समतलीकरण का आदेश दिया। प्रधानमंत्री काशी दौरा के दौरान करखियांव में भेल की निर्माणाधीन इकाई का भी शिलान्यास करेंगे। इस प्लांट में हाइड्रोजन गैस प्लांट तथा वंदे भारत ट्रेन के विभिन्न पार्ट्स का निर्माण होना है।

करखियांव एग्रो पार्क परिसर में तीस एकड़ परिक्षेत्र में लगभग पांच सौ करोड़ की लागत से अमूल प्लांट तैयार है। प्लांट में साइलो के साथ ही प्रोसेसिंग पैकेजिंग चिलिंग बायलर समेत लगभग शत प्रतिशत मशीनें इंस्टाल हो चुकी हैं। दुध, छाछ तथा दुग्ध उत्पादों से बनने वाले लाल पेड़ा, लौंगलता का निर्माण भी प्लांट से होगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com