(Hindustan)
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाना ऐतिहासिक फैसला है। अब वह दिन दूर नहीं जब पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) भी हमारा होगा। रामजन्म भूमि पर जल्द भव्य राम मंदिर बनेगा। गंगा की निर्मलता और अविरलता के काम चल रहे हैं। हमारी सरकार इसके लिए संकल्पित है।
गुरुवार को सुभाष रोड स्थित लार्ड वैंकेटेश्वर वेडिंग प्वांइट में जन जागरण अभियान के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने अनुच्छेद 370 और 35 ए पर लिए गए फैसले पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कोई आसान काम नहीं था। इसका विरोध करने वाले विरोधी दलों और अलगाववादी नेताओं को ये तक भनक नहीं थी कि मोदी सरकार इतना बड़ा फैसला लेगी। सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला है। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने 26 जनवरी 1952 को जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए निकाली गई तिरंगा यात्रा का भी जिक्र किया। कहा कि इस यात्रा देश भर से पांच लाख लोग जम्मू कश्मीर के लिए निकले। तब कांग्रेस सरकार को मजबूर होकर 40 लोगों को तिरंगा फहराने के लिए जम्मू कश्मीर भेजना पड़ा।