(AU)
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को आंवला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सर्वराज सिंह के समर्थन में म्याऊं में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया बदायूं लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सलीम शेरवानी के समर्थन में बिल्सी में जनसभा करेंगे। पार्टी के प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा म्याऊं-दातागंज रोड स्थित मैदान में पूर्वाह्न 11 बजे तथा सिंधिया की जनसभा मुजरिया रोड पर दोपहर एक बजे होगी।