लोकसभा चुनाव से पहले गन्ना किसानों को मिलेगा तोहफा

0

DJ

लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार गन्ना किसानों को खुशखबरी देने वाली है। सरकार जल्द ही 15 से 25 रुपये प्रति कुंतल मूल्य बढ़ाने का निर्णय कर सकती है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्य परामर्शित गन्ना मूल्य निर्धारण संस्तुति समिति की बैठक में जहां गन्ना किसानों ने पैदावार लागत बढ़ने के चलते मूल्य बढ़ाने की वहीं चीनी मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने तमाम दिक्कतें बताते हुए दाम को यथावत रखने की बात कही।

मुख्य सचिव ने सभी की बातों को सुनने के बाद कहा कि यथाशीघ्र गन्ना मूल्य घोषित कर दिया जाएगा। संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी के लिए जल्द ही कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने गन्ना मूल्य बढ़ाकर 340 और 350 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया था। रालोद व सपा सरकार से गन्ना मूल्य बढ़ाने की लगातार मांग कर रही हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com