(Hindustan)
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में भले ही अभी कुछ महीने का समय हो लेकिन पार्टियां इसको लेकर कवायद में पूरी तरह से जुट गई है और अपना सियासी गुणाभाग कर रही है। बिहार में एनडीए के महत्वपूर्ण सहयोगियों के बीच सीटों के तालमेल की बात करीब-करीब फाइनल हो गई है।
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉक्टर आसीपी सिंह ने मंगलवार को शेखपुर में पत्रकारों से कहा कि बिहार में एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर जल्द ही एनडीए के बड़े नेताओं की ओर से इसकी घोषणा कर दी जायेगी। वे जमुई जाते समय मंगलवार को श्यामा सरोवर पार्क स्थित सर्किट हाउस में रुके थे। उन्होंने कहा कि एनडीए के शीर्ष नेताओं के बीच बैठक हो चुकी है। यह भी तय कर दिया गया है कि एनडीए में शामिल दल किस सीट से कहां लड़ेंगे।