लालू यादव को बेटे की शादी के लिए मिली पैरोल आज खत्‍म

0

(Hindustan)

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पैरोल अवधि खत्म होने के बाद सोमवार को रांची आएंगे। बिरसा मुंडा कारा में कागजी कार्रवाई के बाद वह पटना लौट जाऐंगे। लालू प्रसाद को औपबंधिक जमानत मिलने की वजह से उन्हें सिर्फ कागजी कार्रवाई के लिए रांची आना होगा।

बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी के लिए उन्हें तीन दिन की पैरोल मिली थी। इसी दौरान उन्हें हाईकोर्ट से चिकित्सकीय कारणों से औपबंधिक जमानत मिल गई थी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद मधुमेह, रक्तचाप, गुर्दे की समस्या सहित कई अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। उनका इलाज रांची स्थित रिम्स अस्पताल में न्यायिक हिरासत में जारी था और बीते शुक्रवार को रांची हाईकोर्ट ने बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें छह सप्ताह की जमानत दे दी थी।

न्यायिक हिरासत में कई हफ्ते तक नई दिल्ली के एम्स में भर्ती रहे लालू को इस महीने की शुरुआत में रिम्स में वापस लाया गया था। आरजोडी ने इसका कड़ा विरोध करते हुए आरोप लगाया कि उनके पार्टी प्रमुख की सेहत बेहतर नहीं होने के बावजूद केंद्र की मौजूदा सरकार के इशारे पर उन्हें एम्स से छुट्टी दी गई।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com