(AU)
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव मिट्टी घोटाले में फंस गए हैं। विपक्ष के नेता सुशील मोदी ने एक संवादाता सम्मेलन करके कहा कि लालू के दोनों बेटों और बेटी चंदा यादव पटना के सुगना मोड़ पर बन रहे शॉपिंग मॉल के लिए जमीन से निकाली गई मिट्टी को पटना चिड़ियाघर को बेचा गया। मिट्टी की कीमत 90 लाख रुपये रखी गई, जिसका पेमेंट भी चिड़ियाघर ने कंपनी को किया है।
मिट्टी का नहीं दे पाएं सबूत
हालांकि सुशील मोदी इस बात का सबूत नहीं दे पाए, जिससे इस बात का पता चला हो कि जो मिट्टी चिड़ियाघर ने खरीदी है वो शॉपिंग मॉल की जमीन से ही निकली है। सुशील मोदी के मुताबिक, जमीन का मालिकाना हक डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जिसके तीन डायरेक्टरों में लालू यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी के साथ बेटी चंदा यादव भी हैं।
मिट्टी निकालने का काम जिस कंपनी को दिया गया, उस कंपनी के मालिक भी आरजेडी के विधायक अबू दोज़ना हैं। इस मॉल में अंडरग्राउंड दो लेवल की पार्किंग भी है।