(Hindustan)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 को लेकर लखनऊ और कानपुर नगर की चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश दिया है। लक्षण की दृष्टि से संदिग्ध पाए गए लोगों का 12 घंटे के अंदर एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा। कोविड पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आए लोगों का 24 घंटे के अंदर सर्च किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को लखनऊ और कानपुर नगर की वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा करते हुए कहा कि दोनों जिलों में मेडिकल टेस्टिंग, कांटैक्ट ट्रेसिंग व डोर-टू-डोर सर्वे का काम और बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया। इसके लिए एक मेडिकल टीम भी लगाई जाए। राज्य सरकार लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृप संकल्पित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ के केजीएमयू, एसजीपीजीआई और आरएमएलआईएमएस में कोविड मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ाई जाए। इसी प्रकार निजी अस्पतालों व संस्थानों में चल रहे कोविड अस्पतालों में बेड़ की संख्या बढ़ाने पर जिला प्रशासन कार्ययोजना बनाकर उसे लागू कराए। वेंटीलेटर और एचएनएफसी के बेड की संख्या भी बढ़ाई जाए। कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाए। कम से कम 48 घंटे के बैकअप की व्यवस्था होनी चाहिए।