लखनऊ मेट्रो: आज वीवीआईपी और कल से आम जन कर सकेंगे सफर

0

(AU)

लखनऊ भी आज से मेट्रो वाला हो जाएगा। मेट्रो के चलने के इंतजार की घड़ियां मंगलवार सुबह 11.30 बजे खत्म हो जाएंगी। शिक्षक दिवस के खास मौके पर  राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। यही नहीं वे मेट्रो के यात्री भी बनेंगे। हालांकि आमजन को मेट्रो के सफर के लिए बुधवार सुबह 6 बजे का इंतजार करना होगा।
लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) के एमडी कुमार केशव ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन पर होगा। सुबह 11.30 बजे सभी विशिष्ट अतिथि मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री ट्रांसपोर्टनगर स्टेशन पर ही पब्लिक से भी रूबरू होंगे। इस दौरान सभी अतिथि ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग तक मेट्रो में यात्रा भी करेंगे।
Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com