लखनऊ में कई पेट्रोल पम्पों में कम पेट्रोल नापने का मामला सामने आया हैं। STF ने सुराग मिलने पर लखनऊ में कई पेट्रोल पम्पों पर छापा मारा तो यह मामला सामने आया।पंप मालिक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगा कर कम पेट्रोल नापते थे।इस चोरी के मामले में पुलिस ने चार पंप मालिक,9 पंप प्रबंधक और 23 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। उत्तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह ने इस घटना पर कार्यवाही करते हुए आईजी स्तर का विशेष जाँच दल घटित करने का निर्देश दिया हैं।साथ ही उन्होने लंबे समय से चल रही इस ठगी में बाँट- माप विभाग के अधिकारियों की भूमिका की जांच कराई जाएगी। फिलहाल यह सभी पेट्रोल पंप सील कर दिए गए हैं।
पेट्रोल वितरण मशीन में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगा कर प्रति लीटर 25 से 50 मिली लीटर की चोरी की जाती थी।कैबिनेट मिनिस्टर श्रीकान्त शर्मा ने कहा है की प्रदेश में उपभोक्ताओं के साथ ऐसी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएँगी, और सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।