लखनऊ में एटीएस से मुठभेड़ में मारा गया आतंकी, ऑपरेशन खत्म

0

(AU)

राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके की हाजी कॉलोनी के एक मकान में छिपे आतंकी सैफुल्ला को एटीएस ने देर रात मार गिराया। इसके सा‌थ ही ये ऑपरेशन खत्म हो गया। मंगलवार शाम करीब 4 बजे शुरू हुआ ऑपरेशन रात करीब ढाई बजे खत्म हो गया। ऑपरेशन को यूपी पुलिस व एटीएस की टीम ने अंजाम दिया।ऑपरेशन खत्म होने के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत‌ सिंह चौधरी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि संदिग्‍ध एक ही था। मकान की जांच में एटीएस को एक ही व्यक्ति की लाश मिली।पुलिस की कोशिश आतंकी को जिंदा गिरफ्तार करने की थी, लेकिन आतंकी के लगातार फायरिंग करते रहने से इसमें कामयाबी नहीं मिली। एटीएस ने मिर्ची बम व आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया लेकिन आतंकी ने किसी भी तरह से समर्पण करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद एटीएस दीवार तोड़कर अंदर गई और आतंकी को मार गिराया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com