हमने जनता की शिकायतों के लिए टोल फ़्री नम्बर 1905 की शुरुआत की है। 162 नई सेवाए सेवा के अधिकार में जोड़ी हैं। बायोमेट्रिक हाजिरी प्रक्रिया शुरु की गई। उत्तराखंड देश के पांच राज्यों में शामिल हुआ है, जहां कृषि उर्वरक डीबीटी की शुरुआत हुई है। हमारी सरकार द्वारा शुरु सीपेट और एनआईएफटी की शुरुआत से प्रदेश को लाभ होगा।
ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेन्शन सेंटर खोला जाएगा। पर्वतीय क्षेत्रों में चकबंदी की शुरुआत की गई है। खेती में क्लस्टर अप्रोच को बढ़ावा दिया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में राजेंद्र सिंह डीजी कोस्ट गार्ड, अश्विनी लोहानी रेलवे बोर्ड चेयरमैन, भास्कर ख़ुल्बे सचिव प्रधानमंत्री, एसएस नेगी उपाध्यक्ष पलायन आयोग मंच पर मौजूद रहे। इसके बाद चर्चाओं का दौर शुरू हुआ। दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री ने मीडिया से मुखातिब होकर चर्चा के बारे में जानकारी दी। रैबार कार्यक्रम को लेकर अपनी प्रेस कांफ्रेंस में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन उस दिशा में कइम बढ़ा रहे हैं। उत्तराखण्ड राज्य के लिए आने वाले समय में यह कार्यक्रम काफी लाभदायक होगा। कहा कि आगे भी समय-समय पर इन सभी बढ़ी हस्तियों को बुलाया जाएगा।