राहुल गांधी ने दी पीएम मोदी को बधाई

0

(Hindustan)

लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को भारी जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा की है। वहीं, लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए गुरुवार को हो रही वोटों की गिनती में अभी तक प्राप्त रुझानों के अनुसार बीजेपी करीब 300 सीटों के साथ फिर से सत्ता में वापसी करती दिख रही है। दोपहर तीन बजे तक प्राप्त रुझानों के अनुसार, भाजपा देश भर में 300 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। अन्य दलों की बात करें तो आंध्रप्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद अच्छा दिख रहा है। पार्टी ने राज्य की सभी 24 सीटों पर बढ़त बना रखी है। तमिलनाडु में द्रमुक 23 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में 22 सीटों पर आगे चल रही है। उत्तर प्रदेश में मायावती की पार्टी बसपा 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। महाराष्ट्र में शिवसेना को 18 सीटों पर जबकि बिहार में जद(यू) को 15 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। लोजपा छह, राकांपा छह और शिअद दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। लोकसभा चुनाव के शानदार प्रदर्शन को लेकर बीजेपी में जश्न का माहौल है। बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ता उत्साहित हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com